महिलाओं ने पुलिस पर किया पथराव
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_357.html
मीरगंज (जौनपुर) : दरापुर गांव में आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर गांव की महिलाओं ने पथराव किया। फिलहाल कोई पुलिस कर्मी चुटहिल नहीं हुआ। बाद में थाने से और फोर्स आने पर आरोपी को पकड़ लिया। थाने लाने पर उसका चालान कर दिया। हालांकि पथराव की घटना से पुलिस इन्कार कर रही है।
बरसठी थाना के कोहड़ा गांव के सुभाष चंद्र मौर्या ने दरापुर गांव के दो भाइयों पर आरोप लगाया कि विदेश भेजवाने के नाम पर 60 हजार रुपये लिया है। जिसकी एक माह पूर्व थाने में सुलह समझौता के तहत आरोपी ने रुपया वापस करने को कहा था। एक माह बीतने पर थाने के एसआइ राज कुमार यादव एक सिपाही के साथ पूछने गए तो महिलाओं ने ईट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।
बाद में थाने से अतिरिक्त फोर्स मंगाकर युवक को पुलिस थाने लाई। एसआइ का कहना है कि पथराव नहीं किया गया। महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया तो फोर्स मंगानी पड़ी। पुलिस ने सुभाष चंद्र मौर्या तथा दरापुर के गो¨वद दास व भगवान दास का पुलिस ने चालान कर दिया।