नगर पालिकाध्यक्ष ने किया कूड़ा कन्टेनर का लोकार्पण
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_354.html
जौनपुर। नगर से दैनिक कूड़ा निस्तारण हेतु जगह-जगह रखे कूड़ा कन्टेनर को उठाकर कूड़ास्थल पर ले जाने हेतु 13वां वित्त निधि अन्तर्गत धनराशि से एक बड़ा टाटा प्रेशर वाहन एवं 3 छोटा एईसी आटो मैजिक प्रेशर वाहन का क्रिय किया गया। उपरोक्त सभी का लोकार्पण गुरूवार को चेयरमैन दिनेश टण्डन ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों के बीच उन्होंने कहा कि इन वाहनों के उपयोग से प्रतिदिनि कूड़ा कन्टेनर को उठाने से पूरा नगर साफ-सुथरा रहेगा। इस अवसर पर जलकल अभियंता गर्ग जी, कर अधीक्षक ओम प्रकाश यादव, हरिश्चन्द्र यादव, विनय श्रीवास्तव, अनिल यादव, बसंतू, विजय कुमार, अमरेश सरन, इरशाद हुसैन, मनोज, श्रीमोहन यादव, सुधीर गुप्ता, राहुल सेठ, मुर्तजा, सुधीर श्रीवास्तव, शशि मौर्य के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।