पति की पिटाई में पत्नी बन्दी
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_342.html
जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के घुघुरी गांव में परिवारिक कलह में विमला पत्नी सुरेन्द्र ने अपने पति को मारा-पीटा । जिससे वह अपने ऊपर किरोसिन आयल डालकर गंभीर रूप से झुलस गया । थाने में इस प्रकरण को लेकर 306/323/504/506 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । जिसमें बुधवार को अभियुक्ता विमला पत्नी सुरेन्द्र गिरफ्तार कर थाना सम्बन्धित न्यायालय हेतु चालान भेजा गया।