बर्बाद फसल का नहीं मिला चेक
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_341.html
जौनपुर। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बेमौसम से बर्बाद हुई फसलों की सहायता राशि किसानों को अभी नहीं मिल पायी है। राजस्व कर्मचारी कहते है कि अभी छोटे गांवों को सहायता राशि दी जा रही है और धन शासन से आने पर ही धनराशि वितरित की जायेगी। जलालपुर विकास खण्ड जलालपुर के अन्तर्गत आने वाले 55 गांवों में से 26 गांव को ही फसल नुकसान का सहायता चेक दिया गया परन्तु शेष गाॅवों मे अभी तक चेक प्रदान नही किया गया । ज्ञात हो कि बेमौसम बारिश से जहां रवि फसलांे को भारी क्षति हुई है वहीं खरीफ की फसल बोने के लिए खाद बीज के लिए धन के लिए किसान परेशान है। ऐसे मे अगर किसानांे को समय से सहायता राशि मिल जाता है तो वे अपनी बुआई समय से कर लेते । रबी की फसल बर्बाद हो गयी थी वही दूसरी तरफ खरीफ बोने की चिन्ता किसानो को सता रही है समय से चेक न मिलने से किसानो के मंसूबे पर पानी फिर रहा है ।