समर कैम्प में बच्चों ने सीखा गिटार, डांस व ताइक्वाण्डो
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_338.html
जौनपुर। रूहट्टा में स्थित आर्या वण्डर किड्स द्वारा समर कैम्प का आयोजन हुआ जहां तमाम बच्चों ने हिस्सा लिया। 30 दिनों तक चले कैम्प में बच्चों ने डांस, ताइक्वाण्डो, गिटार आदि का प्रशिक्षण लिया। कैम्प के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डा. विनोद सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया जिसके बाद कार्यक्रम की समस्त प्रस्तुतियों की कोरियोग्राफी कोरियोग्राफर अमन जायसवाल ने किया। इस दौरान बताया गया कि गिटार का प्रशिक्षण सत्यम् मोदनवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की संचालिका अलका सिंह एवं संचालन आशीष माली व कृष्णा मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डा. जीएस यादव, डा. आरए मौर्या, डा. पंकज सिंह, डा. प्रतीक मिश्र, डा. आरके गुप्ता, निखिलेश सिंह, सतीश सिंह, डा. शैलेन्द्र सिंह, अभिनव श्रीवास्तव, ऋषभ जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।