भदोहीः कैंडिल मार्च निकाल जगेंद्र को दी गयी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_332.html
गोपीगंज नगर में पत्रकारों ने निकाला श्रद्धाजंलि जुलूस
प्रदेश सरकार की चुप्पी पर उठाया गया सवाल और क्षोभ
भदोही। शाहजहांपुर निवासी सोशल मीडिया के पत्रकार जगेंद्र सिंह की मौत और इस मामले पर सरकार की चुप्पी को लेकर भदोही के पत्रकार झुब्ध है। पत्रकारों ने इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया है। मंगलवर की रात 10 बजे जिले के गोपीगंज में कैंडिल मार्च निकाल कर दिवंगत पत्रकारों को श्ऱद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके अलावा प्रदेश सरकार के आरोपी मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा और एसआई श्रीप्रकाश राय से संग सभी आरोपियों को बर्खास्तगी की मांग भी उठायी गयी। इस प्रकरण पर प्रदेश के काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बयान पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। कैंडिल मार्च सुबह निकाल गया। यह नगर के खरहट्टी मोहाल, सदर मोहाल और दूसरे मोहल्लों से होता हुआ रामाधाकृष्ण मंदिर पर खत्म हुआ।
इस मौके पर शामिल पत्रकार और दूसरे लोग हाथों में कैंडिल लिए थे। बेहद शालीनता से नगर के कई मोहल्लों से जुलूस निकलता हुआ आगे निकला। कैंडिल मार्च जिस रास्ते से गुजरता था उसे लेकर लोगों में उत्सुकता दिखी। जब लोगों ने घटना और पत्रकार की मौत के बारे में जान कर गंभीर चिंता जतायी। श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारों ने कहां कि पत्रकार जगेंद्र की हत्या लोकतंत्र के लिए कलंक है। प्रदेश में गुंडे और माफियाओं का राज है। पत्रकारों के लिए स्वच्छंद होकर काम करना मुश्किल हो चला है। जगेंद्र प्रदेश सरकार के मंत्री राम मूर्ति सिंह वर्मा की काली करतूतों को उजागर किया। जिसके चलते उसे जला कर मार डाला गया। पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में पत्रकारों ने पीडि़त परिवार को मुवावजा दिलाने और आरोपी मंत्री वर्मा और एसआई श्रीप्रकाश राय संग सभी आरोपियों को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है। गजेंद्र अपने सामाजिक दायित्वों को निभा रहे थे जिसके चलते अपराधी प्रकृति के लोग उन्हें नहीं पचा पा रहे थे। इस दौरान बरिष्ठ मिथिलेश द्विवेदी, रमेश मौर्य, दिनेश पटेेल, अश्वनी दूबे उर्फ शेरु, अरुण सोनी, जलील अहमद, दीपक और दूसरे लोग मौजूद थे।
प्रदेश सरकार की चुप्पी पर उठाया गया सवाल और क्षोभ
भदोही। शाहजहांपुर निवासी सोशल मीडिया के पत्रकार जगेंद्र सिंह की मौत और इस मामले पर सरकार की चुप्पी को लेकर भदोही के पत्रकार झुब्ध है। पत्रकारों ने इसे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बताया है। मंगलवर की रात 10 बजे जिले के गोपीगंज में कैंडिल मार्च निकाल कर दिवंगत पत्रकारों को श्ऱद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके अलावा प्रदेश सरकार के आरोपी मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा और एसआई श्रीप्रकाश राय से संग सभी आरोपियों को बर्खास्तगी की मांग भी उठायी गयी। इस प्रकरण पर प्रदेश के काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बयान पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। कैंडिल मार्च सुबह निकाल गया। यह नगर के खरहट्टी मोहाल, सदर मोहाल और दूसरे मोहल्लों से होता हुआ रामाधाकृष्ण मंदिर पर खत्म हुआ।
इस मौके पर शामिल पत्रकार और दूसरे लोग हाथों में कैंडिल लिए थे। बेहद शालीनता से नगर के कई मोहल्लों से जुलूस निकलता हुआ आगे निकला। कैंडिल मार्च जिस रास्ते से गुजरता था उसे लेकर लोगों में उत्सुकता दिखी। जब लोगों ने घटना और पत्रकार की मौत के बारे में जान कर गंभीर चिंता जतायी। श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारों ने कहां कि पत्रकार जगेंद्र की हत्या लोकतंत्र के लिए कलंक है। प्रदेश में गुंडे और माफियाओं का राज है। पत्रकारों के लिए स्वच्छंद होकर काम करना मुश्किल हो चला है। जगेंद्र प्रदेश सरकार के मंत्री राम मूर्ति सिंह वर्मा की काली करतूतों को उजागर किया। जिसके चलते उसे जला कर मार डाला गया। पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में पत्रकारों ने पीडि़त परिवार को मुवावजा दिलाने और आरोपी मंत्री वर्मा और एसआई श्रीप्रकाश राय संग सभी आरोपियों को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है। गजेंद्र अपने सामाजिक दायित्वों को निभा रहे थे जिसके चलते अपराधी प्रकृति के लोग उन्हें नहीं पचा पा रहे थे। इस दौरान बरिष्ठ मिथिलेश द्विवेदी, रमेश मौर्य, दिनेश पटेेल, अश्वनी दूबे उर्फ शेरु, अरुण सोनी, जलील अहमद, दीपक और दूसरे लोग मौजूद थे।