भदोहीः मासूम बालिका का बलात्कारी नहीं चढ़ा पुलिस के हाथ

गोपीगंज (भदोही)। भदोही जिले के गोपीगंज थाने के प्रयागदासपुर और बरनई गांव बीच सूनसान और निर्जन नाले के पास 11 जून की रात एक अज्ञात बालिका से बलात्कार हुआ था। मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार के बाद मासूम की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी। लेकिन घटना के सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी भदोही पुलिस अभी तक बलात्कारी को पकड़ने में नाकाम रही है। इसके अलावा आठ वर्षीय मासूम की शिनाख्त भी नहीं हो पायी। यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी है। पुलिस अधीक्षक भदोही अनिल राय ने कहा था कि आरोपियों की गिरफतारी जल्द की जाएगी। लेकिन बालिका की शिनाकत न होने से यह मसला पुलिस के लिए चुनौती बन गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलातकार की बात साफ हो गयी थी जिसमें उसकी रीढ़ की हड्डी भी टूटने का पता चला था।
अज्ञात मासूम की बलात्कार के बाद हत्या कर शव आम के पेड़ के नीचे छोड़ दिया गया था। घटना की खबर उसे समय लगी थी जब गांव के चरवाहे नाले के पास मवेशी लेकर चराने गए थे। वहीं बालिका का शव आम के पेड़ के नीचे लावारिश हालत में पाया गया था। हलांकि पुलिस ने बलात्कार की संभावना से इनकार नहीं किया था। पीएम रिपोर्ट में पुलिस की आशंका बाद में सच साबित हुई। पुलिस के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर घटना की शिकार बालिका की पहचान हो जाती है तो रेपिस्ट की पहचान आसानी से हो जाएगी। भदोही एसपी अनिल राय ने उस दौरान बताया था कि ग्रामीणों की पूछताछ में यह पता चला है कि हादसे की शिकार बालिका बुधवार की शाम गांव में देखी गयी थी। घटना स्थल पर मासूम के शव की आसपास के गावों से शिनाख्त करवाई गयी थी लेकिन बालिका का पता नहीं चल सका था। यह घटना भदोही पुलिस के लिए चुनौती बनी है। क्योंकि यह बलात्कार और दरिंदगी एक आठ साल की मासूम से हुआ था।

Related

पुर्वान्चल 1844917369001794476

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item