बाईपास के विरोध में फिर तेज हुई मुहिम
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_324.html
बदलापुर (जौनपुर): बाईपास सड़क के खिलाफ एक बार फिर भूमि अधिग्रहण विरोधी
मोर्चा ने आंदोलन की मुहिम तेज कर दी है। जिसके क्रम में जगह-जगह जन
सभाएं, जन सम्पर्क करके लोगों को एकजुट कर बाईपास रद्द करने की आवाज बुलंद
करने में लगे हैं।
सरकार द्वारा प्रस्तावित जन व किसान विरोधी बाईपास को लेकर इसके पूर्व भी उप्र भूमि अधिग्रहण विरोधी मोर्चा ने बाईपास को रद्द करने हेतु व्यापक आंदोलन चलाया था। एक बार फिर जब सरकार द्वारा बाईपास बनाने हेतु जगह-जगह निशान लगाए जाने लगे तो किसानों में आक्रोश बढ़ गया है तथा लामबंद होना शुरू हो गए हैं। मोर्चा के लोग आंदोलन को सफल बनाने के लिए बछुआर, रजनीपुर, मिश्रौली, हरिहरपुर, साढ़ापुर आदि गांवों में जन सम्पर्क कर आंदोलन को धार देने की अपील किया है। लोगों का कहना है कि बाई पास के लिए भूमि अधिग्रहीत किए जाने पर किसान बेघर व भूमिहीन हो जाएंगे। इसलिए किसान किसी भी कीमत पर अपनी भूमि जाने नहीं देंगे। जन सम्पर्क करने वालों में मिथिलेश मौर्य, इंद्र कुमार शुक्ल, अमरनाथ दूबे, हीरालाल, जय प्रकाश पांडेय, राम गो¨वद ¨सह, प्रवीण शुक्ल आदि रहे।
सरकार द्वारा प्रस्तावित जन व किसान विरोधी बाईपास को लेकर इसके पूर्व भी उप्र भूमि अधिग्रहण विरोधी मोर्चा ने बाईपास को रद्द करने हेतु व्यापक आंदोलन चलाया था। एक बार फिर जब सरकार द्वारा बाईपास बनाने हेतु जगह-जगह निशान लगाए जाने लगे तो किसानों में आक्रोश बढ़ गया है तथा लामबंद होना शुरू हो गए हैं। मोर्चा के लोग आंदोलन को सफल बनाने के लिए बछुआर, रजनीपुर, मिश्रौली, हरिहरपुर, साढ़ापुर आदि गांवों में जन सम्पर्क कर आंदोलन को धार देने की अपील किया है। लोगों का कहना है कि बाई पास के लिए भूमि अधिग्रहीत किए जाने पर किसान बेघर व भूमिहीन हो जाएंगे। इसलिए किसान किसी भी कीमत पर अपनी भूमि जाने नहीं देंगे। जन सम्पर्क करने वालों में मिथिलेश मौर्य, इंद्र कुमार शुक्ल, अमरनाथ दूबे, हीरालाल, जय प्रकाश पांडेय, राम गो¨वद ¨सह, प्रवीण शुक्ल आदि रहे।