इलाहाबाद में गिरा फाइटर प्लेन जगुआर, बाल-बाल बचे पायलट
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_315.html
इलाहाबाद। नैनी रेलवे स्टेशन के
पास मंगलवार को 8 बज कर 47 मिनट पर एयरफोर्स का फाइटर प्लेन जगुआर क्रैश हो
गया है। पायलट और को-पायलट दोनों कूद कर जान बचाने में सफल रहे। इस साल
एयरफोर्स का यह दूसरा जगुआर हादसे का शिकार हुआ है, इससे पहले मार्च में
हरियाणा में एक प्लेन क्रैश हुआ था।
जगुआर ने इलाहाबाद के बमरौली एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। दोनों
पायलट रूटीन उड़ान पर थे। उड़ान भरने के करीब 45 मिनट बाद प्लेन गिर गया।
प्लेन एक घर से टकराकर खाली प्लॉट में जा गिरा। इंडियन एयरफोर्स ने कोर्ट
ऑफ इन्क्वॉयरी के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। दोनों पायलटों को मेडिकल जांच के
लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी आशुतोष मिश्रा ने कहा कि दोनों
पायलट सुरक्षित हैं, कोई घायल नहीं है।
वायुसेना के जांचकर्ताओं के मुताबिक, ''प्लेन का काफी मलबा जमीन के नीचे
चला गया है। इस वजह से ब्लैक बॉक्स खोजने में दिक्कत आ रही है। जब तक ब्लैक
बॉक्स नहीं मिल जाता, तब तक प्लेन क्रैश के कारणों का पता लगाना मुश्किल
है।'' एयरफोर्स के जनसंपर्क अधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि ब्लैक बॉक्स की
खोज की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही ब्लैक बॉक्स मिल जाएगा।
रेलवेकर्मी ओम प्रकाश ने कहा, ''जब लड़ाकू विमान गिरा तो तेज धमाका हुआ। लगा
जैसे यह हमारी छत पर ही प्लेन गिरा है। सभी लोग जान बचाने के लिए बाहर
भागे। गनीमत रही कि विमान टकराता हुआ आगे बढ़ गया। जमीन से टकराते ही प्लेन
में आग लग गई।''