छिनैती की फर्जी निकली घटना
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_304.html
क्षेत्र के नहोरा ¨सघापुर ग्राम निवासी महेश चौरसिया नामक व्यक्ति यूनियन बैंक की पुरेंव शाखा से रुपये निकालकर पुरेंव-नहोरा मार्ग से घर जा रहा था कि केरांव ग्राम के पास उसकी साइकिल बाइक सवार दो युवकों से टकरा गई और मारपीट हो गई। इस घटना को उसने 15 हजार रुपये की छिनैती दिखा दिया। सूचना पाकर बैंक के सिपाही और थानाध्यक्ष जलालपुर मौका स्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की तो यह घटना छिनैती की बजाय मारपीट की निकली। सच्चाई सामने आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।