बिजली की बढ़ी दर वापस लिया जाय
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_296.html
जौनपुर। किसान व मजदूरों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पंचायत किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि बिजली की कीमत बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ी जा रही है किसान पहले की दैवीय आपदा से सदमे में है। इसलिये बिजली का बढ़ा बिल वापस लिया जाय। उन्होने कहा कि किसानों के नुकसान हको देखते हुए डीएपी, यूरिया एवं धान के बीज सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जाय। दैवीय आपदा से नष्ट हुए फसलों के मुआवजे के वितरण में हो रही धांधली व अनियमितता की जांच करायी जाय। धान का क्रय मूल्य कम से कम तीन हजार रूपया प्रति कुन्तल की दर से निर्धारित किया जाय। किसान नेताओं ने कहा कि बदसठी विकास खण्ड के बघनरी गांव में दबंगों द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण हटाया जाय तथा कोटेदारों द्वारा वितरण में बरती जा रही धांधली की जांच करायी जाय तथा दोषी पाये जाने पर दुकान निरस्त की जाय। सभा को राजबली, सत्य प्रकाश गिरी, माता प्रसाद, शैलेश, आरपी सिंह, शिव प्रताप, अछैवर नाथ, चन्दबली , अनीता पाल रेखा आदि ने सम्बोधित किया।