महानगर जैसा दिखेगा बदलापुर का इंदिरा चौक

 बदलापुर (जौनपुर): खुशखबरी! टाउन एरिया घोषित होने के बाद बदलापुर की तस्वीर बदलती जा रही है। अब नगर में सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इंदिरा चौक पर झाड़-झंखाड़ व घास-फूस की जगह हरियाली, चमचमाती लाइटें व फौव्वारा दिखाई पड़ेगा। यह चौराहा महानगर की तरह दिखेगा। जिसके लिए कवायद शुरू भी हो चुकी है।
पिछले वर्ष 27 जून को सरकार ने बदलापुर को टाउन एरिया घोषित किया। प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने के बाद अब खुद जिलाधिकारी प्रशासक बने। उन्होंने नगर का हाल जाना। इसके बाद शुरू हुआ विकास कराने का दौर। इसी कड़ी में आवास बंधु उपाध्यक्ष अरुण दूबे ने नगर के चौराहे और डाक बंगले का सुंदरीकरण कराने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व डीएम से अनुमति भी ले लिया। चौराहे का महानगर की तर्ज पर विकास कराने का फैसला किया। इसके लिए कार्य योजना तैयार किया। जिसमें चौराहे पर हरियाली, फौव्वारा, आकर्षक लाइट, बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था कराया जाना है। कार्य शुरू कराने की कवायद भी शुरू हो गई है।

सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 27 जून से सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। आवास बंधु उपाध्यक्ष श्री दूबे ने बताया कि 27 जून को ही बदलापुर को टाउन एरिया घोषित किया गया था। इसी दिन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें  जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक भारत सिह यादव समेत अन्य विशिष्ट जन मौजूद रहेंगे। इसी दौरान सुंदरीकरण कार्य का शुभारम्भ किया जाएगा।


Related

जौनपुर 4970655279842368225

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item