कुपोषित बच्चो और महिलाओं को चिन्हित करें
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_292.html
जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी मुख्य अतिथि द्वारा रामपुर विकास खण्ड सभागार में राज्य पोषण मिशन, मुख्यमंत्री जल संचय, मनरेगा आदि के विषय में ग्राम प्रधानों, एएनएम, आशा और आगनबाड़ी कार्यक्रत्रियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि आगनबाडी कार्यकत्रियों, आशा, एएनएम द्वारा घर-घर जा कर कुपोषण बच्चों व गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करे व पोषाहार व आयरन की गोली वितरित करे। गर्भवती महिलाओं का प्रसव घर में न होकर हरहालत में सरकारी व प्रावेइट अस्पताल में ही करवाये सरकार इसके लिए मानदेय भी देती है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि जन-जागरण अभियान चलाकर स्वच्छता के तहत हर घर में शौचालय अवश्य बनवाये। सीडीओ पीसी श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि सभी विकासखण्डों में आयोजित कराये गये ऐतिहासिक किशोरी कार्यशाला तथा एएनएम0 को बैग किट उपलब्ध कराया गया है। उन्होने कहा कि शासन द्वारा 5 साल के कार्ययोजना तैयार कर कुपोषण मिशन के तहत कुपोषण को भगाना है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जिसमें खून की कमी पायी जाने वाली गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली व पोषाहार डबल डोज दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 8 प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए बुद्धवार एवं शनिवार को टीका लगाया जाता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव ने बताया कि पोषाहार के सेवन से माँ एवं बच्चे का मंासिक एवं शारीरिक विकास होता है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण हेतु ऐसे सभी निर्माण श्रमिक जो 18 से 60 वर्ष आयु के है पंजीकरण के समय पिछले एक वर्ष में 90 दिनों तक निमार्ण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो श्रम विभाग के जिलास्तरीय कार्यालय से निःशुल्क पंजीकरण फार्म प्राप्त कर सकता है।