रमजान में बन्दियों की व्यवस्था के ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_282.html
जौनपुर। रमजान के पवित्र माह में बिजली पानी, सफाई तथा जिला कारागार में बन्द मुस्लिमों के लिए सहरी और इफ्तार तथा उनके नमाज की उचित व्यवस्था को लेकर ओलमा काउन्सिल ने जिलाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि 18 या 19 जून से रमजान का पवित्र माह शुरू हो रहा है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय ल्लाह की इबादत में व्यस्त रहता है तथा देर रात तक विशेष नमाज व तरावीह पढ़ता है। मांग किया कि रमजान में सांय पांच बजे से सवेरे सात बजे तक बिजली कटौती मुक्त रखी जाय तथा दिन में बिजली की अतिरिक्त व्यवस्था की जाय। मुस्लिम बाहुल्य इलाकांे में आपात काल के लिए मोबाइल ट्रान्सफार्मर तथा सफाई की व्यवस्था की जाय। जिला कारागार में बन्द मुस्लिम बन्दियों ंके लिए सहरी व अफ्तार के साथ ही नमाज व तरावीह का का उचित प्रबन्ध कराया जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में एलपीजी गैस की नियमानुसार आपूर्ति करायी जाय। पूरा असालत खां चकमार्ग के निर्माण हेतु 28 मई से धरने पर बैठे परिवार की मांग पूरी की जाय। इस अवसर पर अध्यक्ष हस्सान अहमद काजमी, अरशद, मेहताब, अंसार, रेयाज अंसारी, मंजर, दिलीप, शहजादे, अफरोज, अबू हासिम, तारिक, रजनीश आदि मौजूद रहे।