ट्रेन से कटकर युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_278.html
जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के अभय चन्द पट्दी गांव में मथुरा - पटना एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार को लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग पर कुल्हनामऊ रेलवे क्रासिंग एक किलोमीटर आगे 25 वर्षीय एक युवक जा रहा था कि उक्त एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी और उसका सिर धड़ से अलग होने से तत्काल मौत हो गयी। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि नीला जींस का पैण्ट तथा शर्ट पहने युवक मृत पड़ा था। उसने एक हाथ में बे्रसलेअ पहन रखा था । उसकी तलाशी लेने पर कुछ ऐसा नहीं मिला जिससे उसकी पहचाल हो सके। मृतक का औसत तथा रंग सांवला था।