बच्चों ने किया कला की प्रस्तुति
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_273.html
जौनपुर। नगर के ओलन्दगंज स्थित एक काम्प्लेक्स में आयोजित समर कैम्प में सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। समर कैम्प का शुभारम्भ रविवार को हुआ जिसमें नगर के अनेक परिवार के बच्चे नृत्य, अभिनय व गायन सीखने के लिए हिस्सा लिया। यह समर कैम्प 10 जुलाई तक चलेगा। बतौर अतिथि दीप सिंह माण्टो ने कहा इस कला के जरिये अपने जनपद के बच्चे अनेक जनपदों में अपनी कला को प्रस्तुत करके जिले का मान बढ़ाते हैं। उन्होंने कोरियोग्राफर सलमान शेख को बधाई भी दी और कहा इसी तरह मेहनत करते रहे तो यह बच्चे एक दिन टीवी के रियलिटी शो में नजर आयेंगे। इस कैम्प में नृत्य का निर्देशन सलमान शेख, अभिनय नजर अब्बास आजमी, गायन मृत्युजंय सिंह दे रहे हैं। इस अवसर पर चन्द्रशेखर जायसवाल, आनन्द मोहन अस्थाना, अमित सिंह, राजेन्द्र सेठ, हनी, विशाल, शादाब, दीपचन्द, आशीष एवं अभिभावकगण व बच्चे आदि उपस्थित रहे। अन्त में संस्था की डायरेक्टर मिनाज शेख ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन सागर सिंह सोलंकी ने किया।