स्कूल कालेज स्थापित करे वैश्य समाज
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_258.html
जौनपुर। वैश्य महासम्मेलन का संरक्षक सम्मान व नवचयनित पदाधिकारियों का परिचय समारोह साहू धर्मशाला में इ0 विजय जायसवाल की अध्यक्षता में हुआ। संरक्षक मण्डल के सदस्यों सम्पादक कैलाश नाथ, किशारी लाल, विरेन्द्र प्रधान, सत्यनारायण साहू , केवल चन्द साहू, घनश्याम साहू, फूलचन्द गुप्ता, जगदीश चन्द गाढ़ा, मानिक चन्द सेठ, श्री कान्त जायसवाल को जिला महामंत्री द्वय ओम प्रकाश गुप्ता, विजय अग्रहरि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। संरक्षक कैलाश नाथ ने वैश्य समाज की एकता और मजबूती के लिए उपवर्ग में शादी विवाह करने पर बल दिया। जिला प्रभारी अशोक बैकर ने सभी उपवर्गो को एक बैनर के तले झण्डे कार्य करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री सुभाष अग्रहरि ने कहा कि समाज अपने अधिकारों के लिए जागरूक है। वैश्य समाज सोया हुआ है यह चिन्तन का विषय है। कार्यकारी अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता ने कहा कि संघर्ष ही जीवन है। संघर्ष से ही अधिकारों को प्राप्त किया जा सकता है। वैश्य समाज को स्कूल कालेज तथा पैरामेडिकल कालेज की स्थापना पर ध्यान देना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने आगामी सत्र में विराट सम्मेलन कराने पर जोर दिया। कार्यक्रम संयोजक सन्तोष कुमार गुप्ता सह प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता के कार्यो की सराहना की गयी। जिलाध्यक्ष ने युवाओं का आह्वान किया कि संगठन से जुड़कर समाज के रचनात्मक कार्यो में सहयोग करें। इस अवसर पर राकेश जायसवाल, सुरेन्द्र सिघानियां, आनन्द साहू, संजय बैकर्स, सजीव, वेद प्रकाश, अजय नाथ, जितेन्द्र प्रधान, आलोक सेठ, अरविन्द गुप्ता आदि मौजूद रहे।