सर्पदंश से महिला की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_257.html
खेतासराय (जौनपुर)। क्षेत्र के लतीफपुर गांव में बीती रात सर्पदंश से
श्यामदेई (55) पत्नी स्व.मेवालाल बिन्द की मौत हो गयी।बुधवार को सायं
श्यामदेई खेत में गयी थी।खेत में एक जगह घास- फूस का ढेर लगा था।जिसे हटाते
समय सर्प के जोडे ने उसे काट लिया।परिजन उसे एक निजी डाक्टर के यहाँ
ले।डाक्टर ने जवाब दे दिया।परिजन उसे लेकर रातभर डाक्टर व तांत्रिक के
यहाँ दौडते रहे।लेकिन उसे कोई बचा न पाया।