नदी मे डूबने से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_255.html
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना अन्र्तगत शिवपुर सखोई गाॅव निवासी एक ब्यक्ति की गोमती नदी मे डूबने से मौत हो गयी। बताते है कि अशोक कुमार सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र श्यामराज सिंह अपने घर के समीप शुक्रवार की देरशाम गोमती नदी मे नहाने गया था कि पैर फिसलने के कारण गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा ब्यक्ति को डूबता देख कुछ लोग बचााने हेतु दौड़े परन्तु देखते देखते वह गहरे पानी मे समा गया । परिजन तथा गाॅव के लोगो ने गोताखोर की मदद से काफी खोज बिन किये परन्तु कुछ पता नही चला शनिवार की सुबह उक्त ब्यक्ति का शव राजेपुर त्रिमुहानी के समीप उतराया मिला देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गयी सूचना पाकर परिजन भी पहुॅच गये शव का शिनाक्त कर अपने घर ले आये परिजनो ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दिया सूचना पर पहुॅची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया घटना कि सूचना से गाॅव मे शोक की लहर दौड़ गयी।