बोलरो-इनोवा की टक्कर में सात घायल।
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_252.html
जफराबाद। स्थानीय क्षेत्र के हौज गांव में एक बोलरो व इनोवा मंे जोरदार टक्कर हो गयी जिसके कारण बोलरों वाहन में बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गये तथा इनोवा के चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुॅची जफराबाद पुलिस ने 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सभी घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार बोलरों वाहन संख्या यू0पी0 61 सी 1857 पर सवार छः लोग आवश्यक कार्य से वाराणसी की तरफ जा रहे थे और उधर से इनोवा वाहन संख्या-एम.एच.-04-3301 जौनपुर की तरफ आ रही थी कि दोनों वाहनों का जफराबाद थानाक्षेत्र अन्र्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हौज गांव में स्थित जफराबाद एवं जलालपुर पुलिस सीमा बार्डर पर जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बोलरों वाहन में बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गये तथा इनोवा का चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार बोलरों वाहन संख्या यू0पी0 61 सी 1857 पर सवार छः लोग आवश्यक कार्य से वाराणसी की तरफ जा रहे थे और उधर से इनोवा वाहन संख्या-एम.एच.-04-3301 जौनपुर की तरफ आ रही थी कि दोनों वाहनों का जफराबाद थानाक्षेत्र अन्र्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हौज गांव में स्थित जफराबाद एवं जलालपुर पुलिस सीमा बार्डर पर जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बोलरों वाहन में बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गये तथा इनोवा का चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया।