बिक्री के लिए जा रहा सरकारी गल्ला पकड़ाया
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_246.html
सरपतहां (जौनपुर): शुक्रवार की सुबह पांच बजे ट्रैक्टर पर लदे 29 बोरी
गेहूं को स्थानीय पुलिस ने मय चालक कब्जे में ले लिया। कार्यवाही ग्रामीणों
की सूचना पर हुई। आरोप है कि गेहूं सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर गरीबों
में वितरण के लिए आया था।
रामनगर स्थित एग्रो इंडस्ट्रीज पर अल सुबह ही सरकारी बोरियों में भरा 29 बोरी गेहूं उतरने जा रहा था। इसी बीच चिलबिली (बड़ौना) निवासी जय¨हद के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने यह आरोप लगाते हुए गेहूं को उतरने से रोक दिया कि गेहूं सरकारी है तथा चोरी से बेचा जा रहा है। लोगों ने मौके से ही उसकी जानकारी जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी समेत एसडीएम शाहगंज को दी। सूचना पाकर मौके पर सरपतहां पुलिस पहुंच गई तथा खाद्यान्न को ट्रैक्टर व चालक समेत हिरासत में ले लिया।
उधर इस बाबत कोटेदार अखिलेश यादव का कहना है कि गेहूं सरकारी नहीं बल्कि मेरा निजी था जबकि गेहूं के सरकारी बोरी में होना सवाल खड़ा कर रहा है।
मामले में उप जिलाधिकारी शाहगंज एनएन दूबे का कहना है। मौके पर आपूर्ति अधिकारी, एसएमआई तथा मंडी समिति के अधिकारी को भेजा गया है। जांच के उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों में संतोष यादव, सभाजीत, जितेंद्र यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रामनगर स्थित एग्रो इंडस्ट्रीज पर अल सुबह ही सरकारी बोरियों में भरा 29 बोरी गेहूं उतरने जा रहा था। इसी बीच चिलबिली (बड़ौना) निवासी जय¨हद के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने यह आरोप लगाते हुए गेहूं को उतरने से रोक दिया कि गेहूं सरकारी है तथा चोरी से बेचा जा रहा है। लोगों ने मौके से ही उसकी जानकारी जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी समेत एसडीएम शाहगंज को दी। सूचना पाकर मौके पर सरपतहां पुलिस पहुंच गई तथा खाद्यान्न को ट्रैक्टर व चालक समेत हिरासत में ले लिया।
उधर इस बाबत कोटेदार अखिलेश यादव का कहना है कि गेहूं सरकारी नहीं बल्कि मेरा निजी था जबकि गेहूं के सरकारी बोरी में होना सवाल खड़ा कर रहा है।
मामले में उप जिलाधिकारी शाहगंज एनएन दूबे का कहना है। मौके पर आपूर्ति अधिकारी, एसएमआई तथा मंडी समिति के अधिकारी को भेजा गया है। जांच के उपरांत विधिक कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों में संतोष यादव, सभाजीत, जितेंद्र यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।