महिला को दारोगा ने पीटा
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_231.html
बदलापुर (जौनपुर): थाने पर तैनात दारोगा ने महिला की पिटाई कर दी। कस्बे
के भलुआही गांव निवासिनी किरन ने शुक्रवार को एसडीएम ममता मालवीय को दिए
गए प्रार्थना पत्र में गुहार लगाई है कि दारोगा ने अकारण उसकी पिटाई की है।
उसने मामले की जांच कराते हुए दारोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की
मांग की है। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष को
जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।
गांव निवासी दयाराम की पत्नी किरन का आरोप है कि पारिवारिक विवाद के मामले में दारोगा रामकेश नशे में धुत होकर 23 जून की शाम को हमारे घर पहुंचे। मुझे धक्का देकर गिरा दिया। अकारण ही मेरे पति दयाराम व पुत्र रविकांत को डंडे से पीटने लगे। इसके बाद थाने लाए, वहां भी मारा-पीटा। इससे दयाराम के बाएं हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उस दिन रात को हमें छोड़ दिया गया तथा दूसरे दिन जबरदस्ती सादे कागज पर कुछ लिखा लिया गया है। महिला ने उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि दारोगा से हमारा पूरा परिवार भयभीत है।
गांव निवासी दयाराम की पत्नी किरन का आरोप है कि पारिवारिक विवाद के मामले में दारोगा रामकेश नशे में धुत होकर 23 जून की शाम को हमारे घर पहुंचे। मुझे धक्का देकर गिरा दिया। अकारण ही मेरे पति दयाराम व पुत्र रविकांत को डंडे से पीटने लगे। इसके बाद थाने लाए, वहां भी मारा-पीटा। इससे दयाराम के बाएं हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उस दिन रात को हमें छोड़ दिया गया तथा दूसरे दिन जबरदस्ती सादे कागज पर कुछ लिखा लिया गया है। महिला ने उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि दारोगा से हमारा पूरा परिवार भयभीत है।