संविदा के हेल्थ वर्करों ने दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_227.html
जौनपुर। संविदा पर कार्यरत हैल्थ वर्करों ने 9 महीने का बकाया मानदेय तथा स्थायी समायोजन के लिए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एसपी मौर्य ने कहा कि सूबे की सरकार युवाओं के प्रोत्साहन के लिए रोजगार के साथ ही कई संविदा कर्मचारियों को स्थायी पदों पर समायोजित किया है। जबकि हेल्थ वर्कर संविदा पर कई वर्षो से काम कर रहे है। एमपी डब्लू हेल्थ वर्करों ने कहा कि प्रदेश के 41 जनपदों में 3575 हेल्थ वर्करों की नियुक्ति की गयी है। शुरूआती दौर से ही संविदा के लिए नवीनीकरण के साथ मानदेय को परेशानियों से जूझते आ रहे है। इस बार भारत सरकार व राज्य सरकार के बीच फंसे कर्मचारियों को बजट के अभाव में 09 माह का मानदेय नहीं दिया गया है। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष के साथ बेरोजगारी का आलम झेलना पड़ रहा है। जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि मांग पूरी न होने की दशा में विधान सभा का सत्र चालू होते ही विधान सभा के समक्ष प्रदेश के सभी कर्मचारी अनिश्चित कालीन धरना व भूख हड़ताल करने को बाध्य होगें। उन्होने कहा कि पांच जुलाई को स्वास्थ्य कार्यकर्ता की परीक्षा को निरस्त नहीं किया गया तो जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जायेगा। इस मौके पर दिनेश यादव, अरूण, संदीप, अवधेश यादव, पुनीत यादव, सुशील , दीपक गौतम, अनिल, राधेश्याम, विनय सरोज, अभिषेक चैबे, विनय गुप्ता आदि मौजूद रहे।