दवा व्यवसाइयों ने अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप किया योग
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_225.html
जौनपुर। अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर की किरणों के साथ नगर के गूलर घाट के प्राकृतिक पूर्ण घाट परिसर पर केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शिविर का आयोजन हुआ जहां योग शिक्षक अचल हरिमूर्ति ने अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्डों के अनुरूप योगाभ्यास कराया। इस दौरान योगाभ्यास करने आये दवा व्यवसाइयों ने एसोसिएशन के सचिव राजेन्द्र निगम की अगुवाई में योग के गुणों को सीखा। इस दौरान अध्यक्ष राजय यादव ने कहा कि योग जीवन का आधार है। यह हमें शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करता है। कुल मिलाकर योग हमारी जीवनशैली है। इस अवसर पर महेन्द्र श्रीवास्तव, पारसनाथ निगम, दिलीप गुप्ता, राजीव मिश्रा, जोगेश्वर केसरवानी, रतन सिंह, जितेन्द्र गप्ता, संतोष मौर्या सहित सैकड़ों दवा व्यवसायी उपस्थित रहे।