लिखा-पढ़ी के झाम में फंसी डाक्टरों की नियुक्ति

 जौनपुर।  जनपद के खैराती अस्पताल चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से जूझ रहे हैं। वहीं तीन माह से नियुक्ति प्रक्रिया लिखा-पढ़ी की झाम में फंसी हुई है। परेशान मरीज नीम-हकीम के चक्कर में फंसकर आर्थिक व शारीरिक नुकसान उठा रहे हैं। जिम्मेदार लोग इससे अनजान बने हुए हैं।
सूबे की सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करती है। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वह मरीजों से मधुर व्यवहार करें तथा सभी चिकित्सकीय व्यवस्था अस्पताल से मुहैया कराई जाए। बाहर से जांच व दवा लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी फरमान जारी किया गया है। जिले में सरकार के दावा के विपरीत सब कुछ चल रहा है। अधिकांश अस्पतालों पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है वहीं जहां तैनात हैं वहां आते नहीं। अधिकांश अस्पतालों पर चिकित्सकों के रात्रि विश्राम न करने के कारण मरीज इंतजार कर लौट जाते हैं।
दूसरी तरफ विभिन्न योजनाओं के तहत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की संविदा पर नियुक्ति हेतु मार्च माह में आवेदन निकाला गया था। लेकिन आज तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। जिससे मरीजों को उपचार में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related

जौनपुर 6249980847647337827

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item