भदोही में भटकती मिली बंगाली मूवी नायक की पत्नी
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_221.html
भदोही। जिले में गुरुवार की सुबह रेलवे स्टेशन से बंगाली मूवी के नायक कृृष गुप्ता की पत्नी लावारिश हालत में भटकती मिली। पुलिस ने युवती को अभिरक्षा में लेकर महिला अल्पावास गृह भेज दिया है। बकौल युवती के अनुसार वह घर से नाराज होकर बुधवार को हावड़ा से चली थी। उसने खुद को बीए एलएलबी बताया है।
गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बरामद युवती पांखी गुप्ता 24 ने दावा किया है वह हावड़ा मैदान के पांचवा स्टेट की रहने वाली है। पति, सास और ससुर से नाराज हो कर हम हावड़ा स्टेशन पर जनरल टिकट बुक करा किसी टेन पर सवार हो गयी। मिर्जापुर में भीड़ के चलते हम प्लेटफार्म पर आ गए। लेकिन हमारा बैग और उसमे रखा शैक्षणिक सर्टीफिकेट टेन में छूट गया। युवती ने दावा किया है कि उसका पति कृष गुप्ता बंगाली मूवी में हीरो का काम करता है। उसने बताया कि मिर्जापुर से भटकते हुए वह ज्ञानपुररोड रेलवे स्टेशन पहुंची है। युवती का दावा है कि उसके पिता का नाम बेंचू लाल गुप्ता है। वह प्लंबरिंग काम करते हैं। सभी कोलकाता के टालीगंज में रहते हैं। युवती ने दावा किया है कि उसने बंगाली मूवी के नायक कृष से लवमैरिज की किया है। पुलिस ने बताया है कि महिला को अगले दिन मजिस्टेट की अदालत में पेश किया जाएगा। युवती को नगर के महिला अल्पावास गृह में रखा गया है।
गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बरामद युवती पांखी गुप्ता 24 ने दावा किया है वह हावड़ा मैदान के पांचवा स्टेट की रहने वाली है। पति, सास और ससुर से नाराज हो कर हम हावड़ा स्टेशन पर जनरल टिकट बुक करा किसी टेन पर सवार हो गयी। मिर्जापुर में भीड़ के चलते हम प्लेटफार्म पर आ गए। लेकिन हमारा बैग और उसमे रखा शैक्षणिक सर्टीफिकेट टेन में छूट गया। युवती ने दावा किया है कि उसका पति कृष गुप्ता बंगाली मूवी में हीरो का काम करता है। उसने बताया कि मिर्जापुर से भटकते हुए वह ज्ञानपुररोड रेलवे स्टेशन पहुंची है। युवती का दावा है कि उसके पिता का नाम बेंचू लाल गुप्ता है। वह प्लंबरिंग काम करते हैं। सभी कोलकाता के टालीगंज में रहते हैं। युवती ने दावा किया है कि उसने बंगाली मूवी के नायक कृष से लवमैरिज की किया है। पुलिस ने बताया है कि महिला को अगले दिन मजिस्टेट की अदालत में पेश किया जाएगा। युवती को नगर के महिला अल्पावास गृह में रखा गया है।