मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_217.html
जौनपुर। बदलापुर कस्बे के प्राचीन हनुमान मंदिर पर मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया। इस दौरान आयोजित भंडारे में देर रात तक जहां लोग प्रसाद ग्रहण करते रहे वहीं भक्ति गीतों पर श्रद्धालु थिरकते रहे। मां दुर्गा की प्रतिमा के छठें स्थापना दिवस पर भक्तों में गजब उत्साह देखा गया। मंदिर के पुजारी अरुण शुक्ला द्वारा मां का श्रृंगार कार्यक्रम शुरू करते ही वैदिक मंत्रोच्चार व महिलाओं द्वारा देवी गीत व पचरा गाते ही माहौल भक्तिमय हो गया। झालर, फानूसों, फूल मालाओं से मंदिर परिसर सजाए जाने से मां की आभा अनायास लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।