चैनल का ताला तोड़कर भीषण चोरी
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_208.html
बदलापुर (जौनपुर): मिरशादपुर गांव में सोमवार की रात चोरों ने चैनल का
ताला तोड़कर सवा लाख रुपये के आभूषण, वस्त्र, नकदी आदि पर हाथ साफ कर दिया।
घटना को लेकर परिजन सहित ग्रामीण भयजदा हैं।
कस्बे के चिकित्सक डा.शरद चंद्र दूबे के मिरशादपुर स्थित आवास को चोरों ने निशाना बनाया। रात में मकान में कोई नहीं था। इसका लाभ लेकर चोर चैनल का ताला तोड़कर मकान में घुस गए। वहां सभी कमरों का ताला तोड़कर आलमारी में रखी सोने की एक चेन, कान के तीन झुमके, एक अंगूठी, छागल, तीन जोड़ी पायल, तीन जोड़ी बिछिया, एक अटैची में रखे वेशकीमती वस्त्रों, पांच हजार नकदी, गैस सिलेंडर, हंडा, दो कुकर व बर्तन उठा ले गए। सुबह पशुओं को चारा देने आए मजदूर ने घटना की जानकारी डा.दूबे को दी तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही मायके गई बहू भी आ गई। घटना से लोग भयजदा हैं। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है। डा.दूबे का कहना है कि सवा लाख का सामान चोर उठा ले गए हैं।
कस्बे के चिकित्सक डा.शरद चंद्र दूबे के मिरशादपुर स्थित आवास को चोरों ने निशाना बनाया। रात में मकान में कोई नहीं था। इसका लाभ लेकर चोर चैनल का ताला तोड़कर मकान में घुस गए। वहां सभी कमरों का ताला तोड़कर आलमारी में रखी सोने की एक चेन, कान के तीन झुमके, एक अंगूठी, छागल, तीन जोड़ी पायल, तीन जोड़ी बिछिया, एक अटैची में रखे वेशकीमती वस्त्रों, पांच हजार नकदी, गैस सिलेंडर, हंडा, दो कुकर व बर्तन उठा ले गए। सुबह पशुओं को चारा देने आए मजदूर ने घटना की जानकारी डा.दूबे को दी तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही मायके गई बहू भी आ गई। घटना से लोग भयजदा हैं। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है। डा.दूबे का कहना है कि सवा लाख का सामान चोर उठा ले गए हैं।