कोटे का परित प्रस्ताव रद्द करने का विरोध
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_204.html
जौनपुर। सिकरारा विकास खण्ड के ककोहिया गांव में कोटे की दुकान आबंटन के लिए ग्रामीणों की खुली बैठक सक्षम अधिकारी तथा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हुई और कोरम पूरा होने के बाद अधिकतम व्यक्तियों द्वारा एक महिला के पक्ष में निर्णय दिया गया लेकिन उपजिलाधिकारी ने प्रस्ताव को बिना कारण बताये अमान्य घोषित कर दिया। इसके विरोध मंे ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी का घेराव किया तथा न्याय करने की गुहार लगायी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये गये पत्रक में बताया कि पूर्व निर्धारित ग्रामीणों की खुली बैठक एडीओ पंचायत विजय बहादुर की अध्यक्षता में जिसमें 345 लोगों ने श्रीमती इन्दू यादव पत्नी रमापति यादव के पक्ष में प्रस्ताव पास किया लेकिन बाद में उपजिलाधिकारी सदर ने प्रस्ताव को बिना कारण बताये अमान्य घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने मांग किया कि उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जाय और सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को मान्य करते हुए कोटे का आंबटन किया जाय। इस प्रदर्शन करने वालों में मनोज कुमार यादव, रमापति यादव, अशोक सिंह, संजय तिवारी, संजय कन्नौजिया, विनोद कन्नौजिया, रोहित, राहुल, संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।