हाईब्रिड के नाम पर धोखा
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_201.html
जौनपुर। किसानों के साथ बीज कम्पनियां और यहां दुकानदार धोखा कर रहे है। बाईब्रिड के नाम उनके साथ छलावा किया जा रहा है। वेगुणत्ता के नाम ठगी का शिकार हो रहे है। जनपद में अनेक दुकानों पर फसलों और सब्जियों के बीज हाईब्रिड के नाम पर बेचे जा रहे है और दुकानदार उन्हे मंहगे दर पर किसानों को दे रहे है। दुकानदारा द्वारा बीज बेचते समय अनेक प्रकार के कायदे और सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिये जाते है। इसका पूरी तरह से पालन करने पर भी किसानों के हाथ निराशा ही लग रही है। उनका कहना है कि इससे बेहतर तो देशी बीज होता है जिससे दशकों तक वे लाभान्वित हुए लेकिन जब से हाईब्रिड बाजार में आया उनका नुकसान ही हो रहा है। इसकी फसलों में अधिक लागत, मंहगी दवा आदि लगाने के बाद भी फायदा नहीं हो रहा है।