मांग पूर्ण न होने पर बंद रखेंगे नारकोटिक की बिक्रीः एसोसिएशन

    जौनपुर। केमिस्ट्स एवं ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की आम सभा शकील अहमद की अध्यक्षता में हुई जहां पिछली कार्यवाही की पुष्टि के साथ नारकोटिक एवं साइकोट्रापिक दवाओं, नवीन लाइसेंस प्रणाली, संगठनात्मक सहित अन्य विषय पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि औषधि व्यापार में आने वाले दिनों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि गत दिवस उड़ीसा में सम्पन्न राष्ट्रीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि हम उन दवाओं की बिक्री नहीं कर पायेंगे। भारत सरकार से मांग है कि हमें इस नियम से छूट प्रदान करें। जब तक हमें छूट नहीं मिलती, तब तक हम इन दवाओं की खरीद व बिक्री बंद रखेंगे। बैठक का संचालन विनय गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुरलीधर निगम, संजय सिंह, सोमेश्वर केसरवानी, अशोक गुप्ता, योगेश श्रीवास्तव, महेन्द्र श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता, घनश्याम साहू, अरूण त्रिपाठी, बंशीधर मौर्य, जागेश्वर केसरवानी, आशुतोष सिंह, राकेश सिंह, ओम प्रकाश मौर्या, मो. असीम, विनोद रावत, अनिल मोदनवाल, राम आसरे, शाहिद जमाल, राजेश प्रताप सिंह के अलावा तमाम व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6383985245155727692

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item