शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग से काफी सामान स्वाहा

 जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चैकी अन्तर्गत मोहल्ला नखास में स्थित एक बंद दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिसके चलते हजारों रूपये का नुकसान हो गया। दुकान का ताला तोड़कर क्षेत्रीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहियापुर निवासी डबलू प्रजापति नखास में मां वैष्णो इलेक्ट्रानिक नामक दुकान खोल रखा है जहां रविवार होने की वजह से वह बंद किया था कि शाम लगभग साढ़े 3 बजे अचानक दुकान में धुंआ निकलने लगा। यह देख आस-पास के लोग जुटे और दुकान का ताला तोड़कर राहत कार्य में जुट गये। लगभग दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक हजारों रूपये का नुकसान हो गया था। आग बुझने के लगभग 35 मिनट बाद फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग पूरी तरह से नियंत्रित हो चुका था। भुक्तभोगी के अनुसार इस अग्निकाण्ड में 50 हजार रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उसने बताया कि आग लगने से पंखा, लाइट, टार्च, चार्जर, बैट्री सहित इलेक्ट्रानिक के काफी सामान जले हैं।

Related

खबरें जौनपुर 6493587704367480091

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item