जौनपुर। जिलाधिकारी
ने बरसठी विकास खण्ड के दतांव गाँव के प्रधान प्रर्मिला मिश्रा द्वारा
अपने गाँव में एक दर्जन तलाब बनवाने के साथ ही नहरों से पानी भरने, दर्जनों
कुओं को पानी पीने योग्य तथा सभी घरों में स्नानगृह बनवाया के कार्य का
निरीक्षण किया तथा उनके कार्यो की सरहना किया। तालाबों के किनारे
वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया। साथ ही तालाब के किनारे स्वयं
वृक्षारोपण भी किया। इसी प्रकार सभी प्रधान अपने गाँव में कार्य करवाने का
निर्देश दिया तथा इस गांव को जिले का आर्दश गांव भी घोषित किया। इस अवसर
पर दतॉव गांव वर्ष 2015-16 का डा0 राम मनोहर लोहिया समग्रग्राम घोषित होने
पर 22 विभागों के अधिकारियों के साथ 36 योजनाओं की चौपाल लगाकर समीक्षा
किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर जिला
विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने अभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी अधिकारियों के साथ कल देर शाम बरसठी विकास खण्ड के खुइरी ग्राम के परशुनाला पर 750 मीटर कराये गये मेड़बन्दी का कार्य का निरीक्षण किया तथा खण्ड विकास अधिकारी को दोनो तरफ मेड़बन्दी कराने, खेत को उपजाऊ बनाने के साथ ही ंतालाब बनवाने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा के तहत मुख्यमंत्री जल बचाओं अभियान के अर्न्तगत सीमान्त एवं लद्यु सीमान्त कृषकों के खेतो की मेड़बन्दी, खेत का पानी खेत में रखने, कन्टूरबांध के अन्तर्गत बंधा बनवाने, तलाबों की खुदाई कराने, नहरों से पानी भराने, तलाबों के किनारे वृक्ष लगवाने आदि के बारे में प्रधानों से अपील किया है।