सरकार लाख कवायद कर ले विकास की सारी योजनाये चढ़ जाती है भष्टाचार की भेट
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_176.html
जलालपुर (जौनपुर) सरकार लाख कवायद कर लेपरन्तु विकास की सारी योजनाये भष्ट्राचार की भेट चढ़ जाती है । मुख्यममन्त्री की जल बचाओ योजना इसी भष्ट्राचार का एक छोटा सा नमूना है विकास खण्ड जलालपुर मे मनरेगा के तहत 15 गाॅवो मे तालाब खुदवाने तथा साफ सफाई एवं मरम्मत करके जल भरने हेतु क्षेत्र के ग्रामपंचायत कुसाॅव मे दो महिमापुर.भवनाथपुर.दरवेशपुर.जरहिलाकला मे दो .मथुरापुर कोठवा.छतरीपुर.छितौना.प्रधानपुर.ककोरी.जगापुर.ओइना.कुसिया मे धनराशि आवंटित की गयी है परन्तु अधिकारीयो कर्मचारीयो के मिली भगत से सरकार की सारी योजनाये भष्ट्राचार की भेट चढ जाती है तालाबो की खुदाई कागजो मे ही सीमट कर रह गयी है तालाब की खुदाई के नाम पर बड़ै पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है इसे छुपाने के लिए वर्षा जल का इन्तजार किया जा रहा है अभी तक तालाब की खुदाई कार्य प्रगती पर है जब तालाब वर्ष जल से भर जायेगा तो सरकारी फाइलो मे कार्य पूण हो जायेगा और सरकारी धन का दूरपयोग किया जायेगा देखना अब यह है की वर्षा से पहले तालाबो का कार्य पूण करा लिया जायेगा या फाइलो मे ही कार्य को पूण करादीया जायेगा इस सन्दर्भ मे पत्रकारो के एक टीम ने 24तथा 25 जून को मौके पर जाकर तालाबो का सत्यापन किया तो सच्चाइ्र्र कुछ इस तरह से ब्या कर रही थी कि ग्रामपंचायत महिमापुर खुददीराम हरीजन के खेत मे तालाब खुदाई का कार्य अनुमानीत लागत 3 लाख 40 हजार रुपया मौके पर सई नदी के समीप खेत की सीर्फ मेड़ बन्दी करके तालाब का रुप दिया गया है बालू मे पानी रुक नही सकता है और नदी का जल अस्तर बड़ने पर तालाब का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा ग्रामपंचायत दरवेशपुर चैरसिया बस्ती के निकट अनुमानीत लागत 2लाख 44हजार रुपया मौके पर तालाब पूर्ण है जल भराव नही है ग्रापंचायत छितौना पडाइन तालाब के खुदाई व सफाइ का कार्य 526 हे0 अनुमानित लागत 3लाख 26 हजार रुपया मौके पर अब तक कोई कार्य नही हुआ है गा्रमपंचायत गग्ईचा तालाब के खुदाई का कार्य अनुमानित लागत 5लाख 95 हजार मौके पर पुराने तालाब मे कोई कार्य नही हुआ है ग्राम पंचायत भवनाथपुर चैरा माता मन्दिर के पास तालाब खुदाई का कार्य अनुमानित लागत 3 लाख 88 हजार रुपया कार्य चल रहा है ग्राम पंचायत कुसाव जगापुर सरहद पर तालाब के खुदाई का कार्य अनुमानित लागत 3लाख 45 हजार मौके पर मजदूरो से पूछने पर बताया कि लगभग एक हप्ता से काम चल रहा है इसी गाॅव के पश्चिम तालाब के खुदाई का कार्य अनुमानित लागत 3लाख 90 हजार मौके पर कोई कार्य नही हुआ है ग्रामपंचायत जगापुर मे ईश्वरी के बाउली तालाब के खुदाई का कार्य
अनुमानित लागत 98 हजार है कार्य प्रगतिपर है ग्रामपंचायत ओईना जू0 हा0 स्कूल के पास तालाब के खुदाई का कार्य अनुमानित लागत 1लाख48 हजार मौके पर दो दिन से कार्य चल रहा है ग्रामपंचायत मथुरापुर कोठवा यादव बस्ती मे परमावन तालाब के खुदाई का कार्य अनुमानित लागत 5 लाख 42 हजार मौके पर कोई कार्य नही कराया गया है इस सन्दर्भ मे विकास खण्ड अधिकारी से पूछे जाने पर उन्हो ने कहा मै इसकी जाॅच कराने के बाद कुछ बता पाउंगा।
अनुमानित लागत 98 हजार है कार्य प्रगतिपर है ग्रामपंचायत ओईना जू0 हा0 स्कूल के पास तालाब के खुदाई का कार्य अनुमानित लागत 1लाख48 हजार मौके पर दो दिन से कार्य चल रहा है ग्रामपंचायत मथुरापुर कोठवा यादव बस्ती मे परमावन तालाब के खुदाई का कार्य अनुमानित लागत 5 लाख 42 हजार मौके पर कोई कार्य नही कराया गया है इस सन्दर्भ मे विकास खण्ड अधिकारी से पूछे जाने पर उन्हो ने कहा मै इसकी जाॅच कराने के बाद कुछ बता पाउंगा।