सड़क निर्माण के लिए आप का प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_175.html
जौनपुर। आम आदमी पार्टी के विधान सभा संयोजक कमला शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में मंगराबादशाहपुर से जंघई तक जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर 10 दिन में सड़क बनवाने की चेतावनी दी और कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो कार्यकर्ता आन्दोलन के लिए मजबूर होगें। डीएम को बताया गया कि मुंगरा बादशाहपुर से जंघई जाने वाली सड़क का निर्माण पांच वर्ष कराया गया था, मरम्मत न होने से सड़क जर्जर हो गयी है। इसका प्रमुख कारण यह भी रहा कि वरूणा नदी का पुल टूट जाने के कारण भारी वाहन भी इस सड़क का प्रयोग किये जिससे सड़क पर बड़े बड़े गड्डे बन गये। लोग दुर्घटना का शिकार हो कर चोटिल हो रहे हैं। सड़क का निर्माण फिर से न किये जाने से दर्जनांे लोग असमय मौत के मुंह में जा चुके है। मण्डी से जुड़े किसानों को भी परेशानी हो रही है। जुलाई से स्कूल खुलने के बाद छोटे बच्चों को शिक्षा के लिए इसी सड़क से आना और जाना होगा यह चिन्ता का विषय है। वर्षा का मौसम आ गया है। जिससे सड़क पर बने गढ्ढे में पानी भर जाने पर परेशानी और बढ़ जायेगी। उन्होने मांग किया कि लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया जाय तत्काल सड़क का निर्माण कराया जाय। 10 दिन में निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जाता तो क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन कर इलाहाबाद-जौनपुर मार्ग पर चक्का जाम करेगें। प्रदर्शन करने वालों में मनीष केसरी, सिद्ध नारायण पाण्डेय, अनिल साहू, राजकुमार पटेल, धीरेन्द्र पटेल, रात सूरत, सूर्य लाल, राजकुमार, शत्रुघ्न, सन्तोष यादव आदि मौजूद रहे।