
जौनपुर । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर योग तथा उससे सम्बन्धित कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार हो रही है। कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा, की एक बैठक का आयोजन स्थानीय ‘साहू धर्मशाला स्टेशन रोड के सभागार में आगामी 21 जून दिन रविवार को दिन के 11 बजे किया गया है। इस बैठक में मानव जीवन में योग का महत्व’ विशय पर विस्तार से चर्चा किया जायेगा। साथ ही समाज हित में संगठन के विस्तार पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा। साहू समाज के लोगों से बैठक में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई है। उक्त जानकारी महासभा के जिलाध्यक्ष डा0 यशवन्त गुप्त ने दी। योग दिवस के अवसर पर योगाचार्य कमला शंकर पाण्डेय व रामआसरे साहू द्वारा तीन स्थानों पर योग प्रशिक्षण कराया जायेगा। शाही किला में सवेरे साढ़े पांच बजे से छः बजे तक, टीडी कालेज के राणाप्रताप व्यायाम शाला में सवेरे साढ़े 6 बजे से साढ़े सात बजे तक तथा उमानाथ सिंह स्कूल महरूपुर में सवेरे आठ से 9 बजे तक योग का प्रशिक्षण दिया जायेगा।