आॅनलाइन वोटर कम्पटीशन होगा
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_154.html
जौनपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम भजन सोनकर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता हेतु द्वितीय आॅनलाइन वोटर कम्पटीशन में अधिकाधिक प्रतिभागियों को आकर्षित किये जाने के लिए ब्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी के होम पेज पर वोटर फेस्ट आॅनलाइन कम्पटीशन फार वोटर्स पर जाकर रजिस्टेªशन करते हुए आॅनलाइन वोटर कम्पटीशन कार्यक्रम में भाग ले सकते है। मतदाता मेला आॅनलाइन प्रतियोगिता हेतु डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटईसीआईडाटएनआईसीडाटइन पर जाकर आॅनलाइन पंजीकरण करें। नये यूजर को सर्वप्रथम रजिस्टर पर क्लिक करना चाहिए, अपना वैद्य मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी इन्टर करें, आपके मो0नं0 और ईमेल आईडी पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा, अपना पासवर्ड इन्टर करें, अपना राज्य, प्रथम नाम, अन्तिम नाम, आयु और लिंग इत्यादि विवरण भरे तत्पश्चात अपना पासवर्ड डालकर रजिस्टर पर क्लिक करके पासवर्ड कन्फर्म करें, जब आपका पंजीयन सफल हो जाय तब लाॅगिंग करें, पंजीकृत मो0नं0 से लागिंग करें, वेलकम पेज पर दिये गये आईकाॅन पर क्लिक करके प्रतियोगिता वर्ग का चयन करें, चयनित प्रतियोगिता वर्ग में टाइटिल, अन्य विवरण और फोटोजोड़कर सबमिट बटन पर क्लिक करें, अब आप अपने द्वारा एड किये विवरण ब्यू इन्ट्रीज पर क्लिक करके देख सकते है, पासवर्ड बदलने की सुविधा भी दी गई है, यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो फाॅरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है।