जेसीआई की निदेर्शिका का विमोचन

  जौनपुर। जेसीआई  द्वारा आयोजित सूचना एवं व्यवसाय मण्डल निर्देशिका ‘निश्चय’ का शानदार विमोचन मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल सहित जेसीआई की प्रमुख हस्तियों के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। जेसीज के दिशा निर्देशों को संचालित करने वाली तथा अपने जेसी साथियों के व्यापार को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।  मण्डल निर्देशिका को उपयोगी एवं शानदार बनाने में मण्डल सम्पादक गीता जायसवाल, मण्डल निर्देशक व्यापार जेसी कष्णा जायसवाल, मण्डल निर्देशक प्रबन्धन  कष्णा दुरानी व सह सम्पादक जेसी एजाज जाफरी की सभी जेसी सदस्यों ने सराहना किया। साथ ही मण्डल प्रबन्धकारणी समिति की बैठक में अधिवेशन को जेसीआई गोरखपुर के आतिथ्य में शानदार रुप में मनाने का निर्णय लिया गया। विमोचनोपरान्त ‘‘एवार्ड ओरिएन्टेशन सेमिनार’’ का प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी अध्यायों के अध्यक्ष, सचिव व प्रबन्धकारणी सदस्यों हेतु सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति के लिए जेसीआई जौनपुर के सचिव सन्तोष अग्रहरि व जेसीआई शाहगंज, गोरखपुर मिडटाउन, काशी द गुलाल, नालन्दा के अध्यक्षगण क्रमशः रविकान्त जायसवाल, पुनीत अग्रवाल, वन्दना रघुवंशी एवं कौशल कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। स्पोर्ट्स के लिए जौनपुर के आलोक सेठ व शाहगंज की रीता जायसवाल को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में  राकेश जायसवाल, विवेक सेठी, अतुल गुप्ता, आशुतोश जायसवाल, सन्तोश अग्रहरि, आलोक सेठ सहित विभिन्न अध्यायों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 3119969290302626458

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item