जौनपुर। सदर तहसील के चोरसण्ड गांव में चकबन्दी प्रक्रिया में अपनायी जा रही धांधली को लेकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया तथा बुधवार को जिलाधिकारी को पत्रक देकर स्थगित कराने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि प्रदेश शासन की मंशानुसार विभाग द्वारा चकबन्दी की प्रक्रिया निष्पादित की जा रही है। चकबन्दी प्रक्रिया में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा घोर लापरवाही एवं अनियमितता बरती जा रही है। जिससे काश्तकारों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग किया कि चकबन्दी प्रक्रिया को स्थगित करने का आदेश दिया जाय। इस मौके पर दीपेन्द्र यादव, लालजी , विनोद शर्मा, राधेश्याम माली, फिरतू राम प्रजापति, राम आसरे, राम समुझ, साहब लाल, सीता राम, विरेन्द्र शर्मा, संजय यादव सहित दर्जनों गांव वाले मौजूद रहे।