गोली चलाने वाले पांच ठीकेदार गिरफ्तार, आरोपियों ने कहा मैं निर्दोश हूं
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_126.html
जौनपुर। मेडिकल कालेज के निर्माण में गिट्टी बालू की सप्लाई को लेकर दो ठीकेदारो के बीच हुई गोलीबारी काण्ड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियो को गिरफ्तार करने का दावा पेश किया है। पुलिस के अनुसार इन्ही लोगो ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी थी जिसमें एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। पुलिस ने इन बदमाशो के कब्जे एक लाईसंेसी पिस्टल पांच जिन्दा कारतूस दो खोखा तीन फर्जी असलहो का लाईसंेस और एक लग्जरी गाड़ी बरामद किया है। उधर पुलिस द्वारा लिखी गयी स्क्रीप्ट को आरोपियों ने एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हम लोग अपने काम से जौनपुर आये हुए थे इस विवाद से मेरे कोई लेना देना नही है। पुलिस हम लोगो को फर्जी फसा रही है।
जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र सिद्दीकपुर गांव मे स्थित कताई मिल को बंद करके राजकीय मेडिकल कालेज बनाया जा रहा है। निर्माण में लगने वाले गिट्टी बालू की सप्लाई करने के विवाद को लेकर शुक्रवार की दोपहर दो ठीकेदारो के गुटो के बीच जामकर ईट पत्थर और गोलियां चली थी। इस वारदात में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के शेखवलिया गांव का निवासी रमाकांत यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया था वह वाराणसी के एक निजी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जुझ रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक राम स्वरूप् सिंह के अनुसार इस वारदात की खबर मिलते ही वायरलेंस सेट से जिले के सभी थानो को एर्लट कर दिया था। इसी बीच थानाध्यक्ष सरायखाजा को सूचना मिला कि फायरिंग करने वाले बदमाश एक फार्चुनर गाड़ी से कपूर गहना की तरफ जौनपुर आ रहे है। सूचना मिलते ही थानेदार अपनी टीम लेकर कुत्तुपुर तिराहे पर घेराबंदी करके वाहन को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशो ने पुलिस बल पर गोलियां बरसाकर भागने लगे। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने घेराबंदी करके पांच बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये सभी बदमाश वाराणसी जिले के रहने वाले है।
उधर गिरफ्तार किये गये बदमाशो ने पुलिस की कहानी को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हम लोग अपने व्यवसाय के सिलसिले से जौनपुर आये हुए थे। पुलिस अकारण हम लोगो को फसा रही है। पांच आरोपियो ने पूरे दावे के साथ कहा कि हमारे ऊपर एक भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नही है।
जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र सिद्दीकपुर गांव मे स्थित कताई मिल को बंद करके राजकीय मेडिकल कालेज बनाया जा रहा है। निर्माण में लगने वाले गिट्टी बालू की सप्लाई करने के विवाद को लेकर शुक्रवार की दोपहर दो ठीकेदारो के गुटो के बीच जामकर ईट पत्थर और गोलियां चली थी। इस वारदात में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के शेखवलिया गांव का निवासी रमाकांत यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया था वह वाराणसी के एक निजी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जुझ रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक राम स्वरूप् सिंह के अनुसार इस वारदात की खबर मिलते ही वायरलेंस सेट से जिले के सभी थानो को एर्लट कर दिया था। इसी बीच थानाध्यक्ष सरायखाजा को सूचना मिला कि फायरिंग करने वाले बदमाश एक फार्चुनर गाड़ी से कपूर गहना की तरफ जौनपुर आ रहे है। सूचना मिलते ही थानेदार अपनी टीम लेकर कुत्तुपुर तिराहे पर घेराबंदी करके वाहन को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशो ने पुलिस बल पर गोलियां बरसाकर भागने लगे। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने घेराबंदी करके पांच बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये सभी बदमाश वाराणसी जिले के रहने वाले है।
उधर गिरफ्तार किये गये बदमाशो ने पुलिस की कहानी को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हम लोग अपने व्यवसाय के सिलसिले से जौनपुर आये हुए थे। पुलिस अकारण हम लोगो को फसा रही है। पांच आरोपियो ने पूरे दावे के साथ कहा कि हमारे ऊपर एक भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नही है।
fxjQ~rkj vfHk;qDrksa dk
fooj.k %&
1- fnyhi lksudj iq= lsokyky fu0 edku ua0 ,l&3@187,
myQr dEikm.M vnZyhcktkj Fkkuk dS.V okjk.klhA
2- foosd flag jkBkSj iq= Lo0 eqUuw flag jkBkSj fu0
,38@59&6ts dtkdiqjk dksfu;k Fkkuk vkneiqj okjk.klhA
3- vuqt ds”kjh iq= HkS;kyky dsljh fu0 ds 47@30 gjfrjFk
drqvkiqjk Fkkuk dksrokyh okjk.klhA
4- lanhi xqIrk iq= KkupUnz xqIrk fu0 edku ua0
,l&3@90 vkbZ vnZyhcktkj mYQr dEikm.M Fkkuk dS.V okjk.klhA
5- eks0 dkSf”kd iq= eks0 guhQ fu0 edku ua0 ds 46@240
gjfrjFk lCth e.Mh Fkkuk dksrokyh okjk.klhA
cjkenxh dk fooj.k
1& 01 vnn QkpqZuj xkM+hA
2& 01 vnn
fiLVy 32 cksjA
3& 05 vnn ftUnk dkjrwlA
4& 02 vnn
[kks[kk dkjrwl
5& 07 vnn
eksckbZy QksuA
6& 03 QthZ “kL= ykblsUl tks ukxkyS.M ls cuk gqvk gSA
fxjQ~rkj djus okys Vhe ds lnL;ksa dk uke
1& fujh{kd Jh pUnzHkw’k.k flag e; gejkgh deZpkjhx.k izHkkjh fujh{kd dksrokyh uxj
tkSuiqjA
2& m0fu0 Jh larks’k dqekj nhf{kr e; gejkgh deZpkjhx.k Fkkuk/;{k ljk;[oktk tkSuiqj
fxjQ~rkjh@ cjkenxh djus okyh Vhe dks 10 gtkj :i;s ls iqjLd`r fd;k tkrk gS A