ट्रेन -कार में टक्कर बाल बाल बचा युवक कार के उड़े पचखड़े
https://www.shirazehind.com/2015/06/blog-post_125.html
जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कन्हईपुर मानव रहित रेलवे क्रासिंग उस समय हड़कम्प मच गया जब वाराणसी से सुल्तानपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन इण्डिका कार की जोरदार टक्कर हो गयी और कार के परखच्चे उड़ गए लेकिन कार चला रहे युवक का बाल भी बाका नही हुआ। इसे लोग भगवान का चमत्कार ही मान रहे है। मौके पहुंची पुलिस और रेलवे विभाग की टीम ने कार को पटरी पर साफ कर रेल लाइन चालू करा दिया गया है ट्रेन और कार की टक्कर होने खबर मिलते है मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।