6 माह तक पिलायें मां का दूध

जौनपुर । मुख्य विकास अधिकारी पीसीश्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने  मछलीशहर विकास खण्ड सभागार में राज्य पोषण मिशन, मुख्यमंत्री जल संचय, श्रमिकों के कल्याणकारी योजनाओं, मनरेगा, स्वच्छता, मेड़बन्दी आदि के विषय में ग्राम प्रधानों, आशा और आगनबाडी कार्यक्रत्रियों की जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीडीओ ने बताया  12 से 18 वर्ष के किशोरियों को जाँच कराकर उनमें पायी गयी कमी के अनुसार उन्हे आयरन की गोली एवं पोषाहार देकर स्वस्थ्य रखना है। बच्चों के वजन की मशीन, ब्लडप्रेशर नापने की कम्प्यूटराइज मशीन, ब्लड जाँच की मशीन एएनएम को उपलब्ध कराया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा के तहत मुख्यमंत्री जल बचाओं अभियान के अन्र्तगत सीमान्त एवं लद्यु सीमान्त कृषकों के खेतो की मेड़बन्दी, खेत का पानी खेत में रखने, कन्टूरबांध के अन्तर्गत बंधा बनवाने, तलाबों की खुदाई कराने, नहरों से पानी भराने, तलाबों के किनारे वृक्ष लगवाने आदि के बारे में प्रधानों से अपील किया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों की चिकित्सकों की टीम ने ब्लडप्रेसर, खून की कमी की जाॅंच व बच्चों का वजन कराया गया जिसमें खून की कमी पायी जाने वाली गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली व पोषाहार दिया गया। उन्होंने बताया कि 8 प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों को टिटनेश, खसरा, गलाघोटू, मस्तिक ज्वर आदि के बारे में ए0एन0एम0 एवं आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बीचण्डी के तहत बुद्धवार एवं शनिवार को टीका लगाया जाता है। बच्चा पैदा होने के एक घण्टे के भीतर माँ का दूध अवश्य पिलाये तथा 6 माह तक माँ का दूध ही पिलाये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी जीपी कुशवाहा, चिकित्सकों की टीम आदि उपस्थित रहें।

Related

जौनपुर 8568772519231150786

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item