आजादी के 67 साल बाद भी बंटा है वैश्य समाजः डा. सुमंत

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की स्मारिका विमोचित
    जौनपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की जनपद इकाई द्वारा स्मारिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने स्मारिका का विमोचन किया। इसके पहले उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया जिसके बाद वैश्य समाज के बच्चों द्वारा गणेश वंदना हुआ। जिलाध्यक्ष श्याम चन्द्र गुप्ता द्वारा अतिथियों का स्वागत करने के बाद पूर्व नगर अध्यक्ष डा. कृष्ण चन्द्र जायसवाल को मरणोपरांत ‘वैश्य रत्न’ की उपाधि से सम्मानत किया गया। इस मौके पर उपस्थित वैश्य समाज को सम्बोधित करते हुये डा. गुप्ता ने कहा कि आजादी के 67 साल बाद भी हम लोग आपस में बंटे हैं। उन्होंने कहा कि आज कम्प्यूटर, इण्टरनेट आदि के युग में भी कलम की ताकत अनोखी है। वर्तमान सरकार में लूट, छिनैती, हत्या के मामलों में काफी वृद्धि हुई है। इससे सबसे ज्यादा वैश्य समाज प्रभावित है। इसी क्रम में प्रदेश महासचिव विक्रम गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक पंकज जायसवाल, वीरेन्द्र गुप्ता, मनोज अग्रहरि सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता महेन्द्रनाथ सेठ एवं संचालन अरविन्द बैंकर ने किया। इस अवसर पर राजेश जायसवाल, विनोद अग्रहरि, रविन्द्र अग्रहरि, अतुल जायसवाल, संतोष अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, पारसनाथ साहू, रमेश जायसवाल, इं. रमेश चन्द्र गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, राकेश जायसवाल, बनवारी लाल साहू, मिशोरी लाल साहू, रामकुमार साहू, पवन जायसवाल, गोविन्द मोदनवाल, राज बहादुर अग्रहरि, राजकुमार साहू, धीश माली, धर्मेन्द्र अग्रहरि, विक्रम गुप्ता, राजकुमार जायसवाल के अलावा वैश्य समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2417868266049871770

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item