सेक्‍स रैकेट का हुआ भांडाफोड़, लड़की ने कहा- प्रति ग्राहक मिलते थे 500 रुपए

 वाराणसीबुधवार को लोहता थाना क्षेत्र के चुरामनपुर इलाके में स्थानीय लोगों ने एक सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ कर दिया। मौके से रैकेट की संचालिका, दो लड़कियों और एक लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घर में शराब की तमाम बोतलें पड़ी होने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां ग्राहकों की अय्याशी का पूरा इंतजाम रहता था। संचालिका का पति और एक लड़का मौके से भागने में कामयाब रहे, लेकिन बाकी को पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खास बात यह रही कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब पुलिस यहां जांच के लिए पहुंची तो कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। पकड़ी गई लड़की मीनू ने बताया कि वो एक साल से यहां आती है। संचालिका फोन करके समय बता देती है। लड़की ने बताया कि संचालिका ग्राहकों से कितने पैसे लेती है, इसकी जानकारी उसे नहीं है। संचालिका उसे 500 देती थी। परिवार का पेट पालने के लिए उसे ऐसा करना पड़ता था।
 ग्रामीण महिला कमला ने बताया कि तीन मंजिले घर में काफी समय से सेक्स रैकेट चल रहा था। इसकी शिकायत बुधवार को पुलिस से भी की गई। पुलिस यहां जांच के लिए पहुंची, लेकिन उसे कुछ भी नहीं मिला। बाद में मोहल्ले वालों ने पुलिस के जाने के बाद मकान पर धावा बोला और सेक्स रैकेट का खुलासा किया। ग्रामीण बलराम ने बताया कि काफी दिनों से लड़के-लड़कियां यहां आते-जाते थे।

Related

पुर्वान्चल 6117925079407181904

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item