428 वाहनों का चालान , , 19वाहनों को सीज
https://www.shirazehind.com/2015/06/428-19.html
जौनपुर। अवैध वाहन, बिना नम्बर व बिना ड्राइवरी लाइसेंस के वाहन संचालन, अवैध रूप से हूटर, नीली-लाल बत्ती, सायरन एवं काली फिल्म लगाने व यातायात नियमों का पालन न करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों व अपराधियों की गहन चेकिंग हेतु भारत सिंह, पुलिस अधीक्षक जौनपुर, द्वारा जनपद के सभी थानों के मुख्य-मुख्य स्थानों पर थाना प्रभारियों/क्षेत्राधिकारियों व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में वाहन चेकिंग करायी गयी, जिसका पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं भ्रमण कर पर्यवेक्षण किया गया। उक्त चेकिंग के दौरान जनपद में विभिन्न थानों में 428 वाहनों का चालान किया गया, 19वाहनों को सीज किया गया एवं कुल 43985 रू सम्मन शुल्क वसूल किया गया। अपराध एवं अपराधियेां पर नियंत्रण हेतु तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों के विरूद्ध इस प्रकार की चेकिंग समय-समय पर करायी जायेगी।