एटीएम कार्ड बदलकर 42 हजार की ठगी

 बदलापुर (जौनपुर): बदलापुर क्षेत्र में एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी कर रुपये निकाले जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई ठगी का शिकार होकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहा है। इसी तरह का एक मामला बुधवार को प्रकाश में आया जहां एक व्यक्ति 42 हजार की ठगी का शिकार हो गया।
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के सेतापुर निवासी अवधेश कुमार बदलापुर कस्बे के मनी स्पाट एटीएम से 22 जून को रुपये निकालने आया। वहां पहले से ही खड़ा एक व्यक्ति मदद करने की बात कहकर एटीएम कार्ड लेकर मशीन में डाला। रुपया तो नहीं निकला लेकिन कार्ड बदल लिया। जालसाज ने इसी दिन 5 बार में उसके खाते से 42 हजार रुपये निकाल लिए। दूसरे दिन अवधेश ने जब बैलेंस चेक किया तो खाते में रुपया ही नहीं था। आनन-फानन में यूबीआई की ¨सगरामऊ शाखा पर गया और शाखा प्रबंधक को इसकी जानकारी दी। शाखा प्रबंधक ने जांचोपरांत बताया कि घनश्यामपुर शाखा से रुपये निकले हैं। जालसाजों द्वारा छोड़ा गया एटीएम कार्ड जांच में आलोक कुमार निवासी नहुरा आजमगढ़ पाया गया। भुक्तभोगी न्याय के लिए बैंक व थाने का चक्कर काट रहा है।

Related

जौनपुर 5498222211426318884

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item