एटीएम कार्ड बदलकर 42 हजार की ठगी
https://www.shirazehind.com/2015/06/42.html
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के सेतापुर निवासी अवधेश कुमार बदलापुर कस्बे के मनी
स्पाट एटीएम से 22 जून को रुपये निकालने आया। वहां पहले से ही खड़ा एक
व्यक्ति मदद करने की बात कहकर एटीएम कार्ड लेकर मशीन में डाला। रुपया तो
नहीं निकला लेकिन कार्ड बदल लिया। जालसाज ने इसी दिन 5 बार में उसके खाते
से 42 हजार रुपये निकाल लिए। दूसरे दिन अवधेश ने जब बैलेंस चेक किया तो
खाते में रुपया ही नहीं था। आनन-फानन में यूबीआई की ¨सगरामऊ शाखा पर गया और
शाखा प्रबंधक को इसकी जानकारी दी। शाखा प्रबंधक ने जांचोपरांत बताया कि
घनश्यामपुर शाखा से रुपये निकले हैं। जालसाजों द्वारा छोड़ा गया एटीएम कार्ड
जांच में आलोक कुमार निवासी नहुरा आजमगढ़ पाया गया। भुक्तभोगी न्याय के
लिए बैंक व थाने का चक्कर काट रहा है।
Posted by
Www.shirazehind.com
सुविधाओं का लाभ उठाना हो, तो सजगता अत्यंत आवश्यक है
जवाब देंहटाएं