30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का हुआ समापन

   जौनपुर। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नगर के शाहगंज पड़ाव पर स्थित एक पीजी कालेज में आयोजित ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा चैधरी ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसके बाद बच्चों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग्स का अवलोकन हुआ। इस दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करते हुये उन्होंने कहा कि कला अभिव्यक्ति का उत्तम साधन है। अपनी इस रचनात्मकता के जरिये वे अपने उच्च मुकाम को हासिल कर सकते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्त में पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रंगोली जूनियर वर्ग में रिया प्रथम, प्रीतिका द्वितीय एवं सलोनी तृतीय रही। सीनियर वर्ग में अनुज सोनकर प्रथम, आकांक्षा द्वितीय एवं मनीष तृतीय आये। इसी तरह पेंटिंग जूनियर वर्ग में प्रीतिका प्रथम, सोनाली द्वितीय एवं इन्द्राणी तृतीय रही। सीनियर वर्ग में विकास प्रथम, आकांक्षा द्वितीय एवं प्रिया तृतीय रही। कार्यक्रम का संचालन चन्दन साहू ने किया। इस अवसर पर संजीव साहू, डा. कल्पना मेहरोत्रा, रेखा जायसवाल, डा. लक्ष्मी गुप्ता, शशिकांत यादव, डा. उमेश चन्द्र मिश्र, रविकांत जायसवाल, मो. हलीम आदि मौजूद रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक तुरीया गुप्ता ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 985135471654958675

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item