30 जून को होगा जनपद के पत्रकारों का संयुक्त सेमिनार

 पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ एक मंच पर एकत्रित होंगे सभी संगठन
जौनपुर। जनपद के समस्त पत्रकार संगठनों की संयुक्त बैठक मंगलवार को कलेक्टेªट में स्थित पत्रकार भवन में हुई जहां तमाम बिन्दुओं पर गहनता से चर्चा हुई। इस दौरान सर्वसम्मत से लिये गये निर्णय के अनुसार पत्रकार उत्पीड़न के सम्बन्ध में पत्रकारों की जांच कमेटी बनायी जाय। स्थायी समिति की बैठक को प्रभावी बनाया जाय। इस पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने अपनी सहमति दर्ज करायी। अन्त में यह भी निर्णय लिया गया कि उपरोक्त बिन्दुओं पर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिये जिले भर के सभी पत्रकारों का एक दिवसीय सेमिनार 30 जून दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे कलेक्टेªट के पत्रकार भवन के सभागार में होगा। बैठक का संचालन राजकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर कैलाशनाथ मिश्र, ओम प्रकाश सिंह, लोलारक दूबे, अनिल पाण्डेय, विनोद तिवारी, राजेन्द्र सिंह, डा. मधुकर तिवारी, रामजी जायसवाल, संजय अस्थाना, शशिराज सिन्हा, मनोज उपाध्याय, एके सिंह, शरद सिंह, राजेश उपाध्याय, महर्षि सेठ, राजेश मौर्य, बृज लाल चैरसिया, रविन्द्र विक्रम सिंह, अरूण श्रीवास्तव, कृपाशंकर यादव, विद्याधर राय विद्यार्थी, रियाजुल हक, हिमांशु श्रीवास्तव, सुधाकर शुक्ल, सूर्यमणि पाण्डेय, दीपक गुप्ता, वीरेन्द्र पाण्डेय, जेडी सिंह, अजीत सोनी, सुशील सिंह के अलावा सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4148995537165517439

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item