पीएचडी प्रवेश की काउन्सिलिंग 30 से

जौनपुर। वीर बहादुर ंिसह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश के लिए अब शोधार्थियों को और अधिक दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने शासन के निर्देश पर पीएचडी में प्रवेश के लिए अक्टूबर 2014 में अपना आर्डिनेंस पास कर दिया है। इस संबंध में कुलपति प्रो.पीयूष रंजन अग्रवाल ने कमेटी के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर 30 जून तक काउंसिंिलग एवं प्रवेश की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कराने का फैसला किया।पीएचडी के लिए शासन ने वर्ष 2011-12 में प्रवेश परीक्षा कराई थी लेकिन शासन ने इस पर रोक लगाते हुए प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय से अपना-अपना आर्डिनेंस बनाने का निर्देश दिया था। अन्य विश्वविद्यालय में जहां कोर्स वर्क शुरू हो गया है वहीं पूर्वांचल में अभी तक इसकी शुरूआत तक नहीं हो सकी। ऐसे में दो साल तक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का समय खत्म हो रहा था। इसके बाद कोर्ट से आदेश आने के बाद इन अभ्यर्थियों के एक वर्ष का कार्यकाल बढ़ा दिया गया। वह भी जुलाई में पूर्ण होने जा रहा है। इससे छात्रों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके लिए गाइड के नाम तय कर लिए गए है जिससे शोध की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सके। पीएचडी की प्रवेश परीक्षा फैजाबाद के अवध विश्वविद्यालय ने कराई थी।

Related

जौनपुर 705014680399833254

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item