सुजानगंज पुलिस ने 3 लूटेरों को धर दबोचा

    जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के भटपुरा नहर के पास से मोटरसाइकिल सवार कौशिल्या पत्न बनवारी लाल प्रजापति निवास रायपुर कला थाना सुजानगंज से दोनों काल के सोने के कुण्डल, पुत्री रागिनी के पास से सोने का कुण्डल, मोबाइल, नगद 5 सौ रूपये छीनने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाशों में रोशन सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी तिलपानी, सुजीत सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी भखपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ और प्रज्ञान शर्मा पुत्र पिताम्बर शर्मा निवाी न्यू बगाई थाना व जनपद बगाई आसाम हाल पता सनराइज कान्वेंट स्कूल गांधीनगर थाना महराजगंज हैं। पुलिस के अनुसार बदमाशों के पास से 2 तमंचा, 3 जिन्दा व 3 खोखा कारतूस सहित 4 कुण्डल सोने की, 5 मोबाइल फोन, एक पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 44 एके-6369 के अलावा 5 सौ रूपये नगद भी बरामद हुआ है। इस सफलता पर आरक्षी अधीक्षक श्री यादव ने पुलिस टीम को 10 हजार रू. से पुरस्कृत किया है।

Related

जौनपुर 4038163834522489251

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item